Bokaro: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और जुग जाहेर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद महतो उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड सरकार की आदिवासी समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
महतो ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आदिवासी और प्रकृति का गहरा संबंध है, जहां आदिवासी निवास करेंगे, वहां प्रकृति का संरक्षण होगा। जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने आदिवासी समुदाय की महत्वता पर बल देते हुए कहा कि आदिवासी और आदिवासियत ही संसार को बचा सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की महिलाओं के उत्थान और गरीबों के लिए की जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए इसे प्रकृति के प्रति प्रेम की सीख देने वाला बताया। कार्यक्रम में कुमार आकाश टुडू ने स्वागत भाषण दिया और विजय रजवार, अशोक मुर्मू, प्रमोद तापड़िया समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।