Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आगामी 20 जून से जिले के सभी अंचल कार्यालयों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर 29 जून 2024 तक जारी रहेगा। इसको लेकर सभी अंचलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।
उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि वह उक्त तिथियों को अंचल कार्यालय में जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल – खारिज के लिए आवेदन करेंगे। जानकारी हो कि, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऐसा करने को लेकर पूर्व में ही निदेश दिया गया है। सभी अंचलाधिकारियों को अपने स्तर से शिविर का व्यापक प्रचार – प्रसार करने को कहा गया है।
शिविर में इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें आमजन
शिविर में खतियानी रैयतों के वंशजों की पहचान करते हुए ऑनलाइन दाखिल – खारीज का आवेदन अपलोड किया जाएगा। इसके लिए शिविर में शामिल होने वाले आमजनों को (i) आपसी पारिवारिक बँटवारा का Notary Public द्वारा निर्गत शपथ पत्र, (ii) माननीय न्यायालय द्वारा Partition Suit में पारित आदेश की प्रति (यदि लागू हो तो), (iii) निबंधित बँटवारा के दस्तावेज की प्रति (यदि लागू हो तो) एवं संबंधित राजस्व ग्राम प्रधान/मुखिया द्वारा सत्यापित प्रतिवेदन आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
शिविर में आमजनों से प्राप्त आवेदनों को क्रमवार पंजी में संधारित करते हुए उन्हें पावती रसीद निर्गत करेगी। भूमि सुधार उप समाहर्ता चास एवं बेरमो (तेनुघाट) अपने अनुमण्डल अंतर्गत आयोजित होने वाले विशेष राजस्व शिविर की निगरानी करेंगे।
सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों (मुखिया, उपमुखिया, प्रमुख, जिला परिषद, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य एवं माननीय विधायकों एवं सासदों) की सहभागिता से शिविर का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया है।