Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि की आवश्यकता, उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चास आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपर नगर आयुक्त से निगम क्षेत्र में किन योजनाओं के लिए भूमि की आवश्यकता है उसकी जानकारी ली। इस पर बताया कि ईएसआर के पहुंच पथ के लिए, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) के लिए एवं सालीड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) के लिए भूमि की आवश्यकता है। सभी के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी से संबंधित चिन्हित भूमि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। भूमि की प्रकृति, जीएम, रैयत आदि का सत्यापन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भी संबंधित रैयत भूमि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) के लिए कालापत्थर में, सालीड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) प्लांट के लिए अलकुशा में भूमि चिन्हित किया गया है। वहीं, फुदनीडीह में ईएसआर के लिए पहुंच पथ बनाया जाना है।