Bokaro: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने रविवार को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया। बोकारो के (CISCE) बोर्ड संचालित दो स्कूलों – संत जेवियर्स, सेक्टर 1 और डिनोबली स्कूल, चंद्रपुरा – के छात्रों ने बोर्ड एग्जाम में उम्दा प्रदर्शन किया।
डीनोबिली स्कूल, चंद्रपुरा के हर्षित वर्मा ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक 99.40% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहे। वही 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के मुकाबले बेहतर रहा।
सेंट जेवियर्स स्कूल के आर्ट्स स्ट्रीम से आयुषी प्रिया और छवि सौम्या ने 96.75% के साथ जिला टॉपर का स्थान हासिल किया, जबकि संदीप कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 95.25% और कॉमर्स में आकृति मोहन ने 92.5% अंक प्राप्त किए।
सेंट जेवियर्स में दसवीं कक्षा के दीप्तेश गुप्ता ने 98.6% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांशु आनंद और सुहानी सिंह ने 98% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और प्रत्युष प्रभाकर 97.2% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट परिणाम और उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और अन्य सहायक तत्वों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया।
डीनोबिली स्कूल, चंद्रपुरा में हर्षित वर्मा ने 99.40% के उच्चतम प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद श्रेया ने 97.20% और सिफा शमशेर 97% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।