Bokaro: उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिले के विभिन्न अंचलों के हल्का क्षेत्र में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 03 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इसी क्रम में सोमवार को भी जिले के सभी अंचलों के विभिन्न हल्का क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया गया। जहां खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल – खारिज के लिए आवेदन प्राप्त किए गएं। शिविर में भूमि संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही, अग्रतर कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में काफी संख्या में आमजन शामिल हुए।
वहीं, सोमवार से जिले में दिव्यांगता जांच – पेंशन शिविर का भी आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में शिविर का आयोजन किया गया है। जहां काफी संख्या में ग्रामीण आमजनों ने पेंशन से संबंधित समस्याओं को रखा। वहीं, दिव्यांगजनों ने अपनी दिव्यांगता की जांच कराई। शिविर में आम जनों का स्वास्थ्य जांच भी स्थानीय चिकित्सक एवं टीम द्वारा किया गया।
आज शिविर में कुल 94 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया। 08 लोगों ने आयुष्मान कार्ड, 02 लोगों ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता राशि, 110 लोगों ने पेंशन आवेदन दिया एवं 332 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया। मंगलवार को पेंशन/दिव्यांगता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास में किया जाएगा।
Bokaro में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का होगा आयोजन
