Bokaro: झारखंड सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर। 1 मार्च 2025 से वेलमार्क अस्पताल राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना (RKSBY) के तहत सूचीबद्ध हो गया है। अब सरकारी कर्मचारी और उनके परिवारजन इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा
वेलमार्क अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि – 1 मार्च 2025 से वेलमार्क अस्पताल राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना (RKSBY) के तहत सूचीबद्ध हो गया है। अब झारखंड सरकार के कर्मचारी और उनके आश्रित इस योजना के तहत अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।
पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, जो अब बीमा योजना के अंतर्गत कवर होंगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
योजना की जानकारी साझा करें
अस्पताल प्रशासन ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वे इस योजना की जानकारी अपने सहकर्मियों और परिजनों तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x