Education Hindi News

राष्ट्रीय वैज्ञानिक अभिरुचि एवं प्रवृत्ति मूल्यांकन परीक्षा: DPS Bokaro के 4 विद्यार्थी रहे स्टेट टॉपर, 29 ने पाई सफलता


Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Bokaro) के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेधाविता एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा बनवाया है। नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म (केएएमपी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वैज्ञानिक अभिरुचि एवं प्रवृत्ति मूल्यांकन परीक्षा (एनएएसटीए) में लगातार तीसरे साल डीपीएस बोकारो का दबदबा झारखंड में बरकरार रहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xइस वर्ष छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्टेट ही नहीं, नेशनल टॉपरों में भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाबी पाई है। वहीं, कुल 29 छात्र-छात्राएं सफल रहे। नेशनल असेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेम्परामेंट एंड एप्टीट्यूड (एनएएसटीए) – 2024 में पांचवी कक्षा के छात्र अक्षत प्रियदर्शी को नेशनल टॉपर रैंक-2 के साथ सर्टिफिकेट ऑफ आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस प्रदान किया गया है। उसे ओवरऑल ग्रेड ए प्लस मिला तथा नेशनल अवॉर्ड कैटेगरी के लिए चयनित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xइसके अलावा, विद्यालय की छठी कक्षा के छात्र आदित्य राज, पांचवी के अनिकेत सिंह एवं चौथी कक्षा के ध्रुव श्रीवास्तव ने रैंक- 1 के साथ संबंधित कैटेगरी में स्टेट टॉपर होने का गौरव हासिल किया। वहीं, कक्षा 7 की छात्रा अंशुला श्री भी रैंक- 2 के साथ स्टेट टॉपरों में शामिल रही। सभी स्टेट टॉपरों को सर्टिफिकेट ऑफ स्टेट एक्सीलेंस दिया गया है। इन सभी विद्यार्थियों को जल्द ही नई दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

देशभर से एक हजार स्कूलों के विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि बीते 07 दिसंबर, 2024 को आयोजित एनएएसटीए- 2024 में देशभर के लगभग एक हजार स्कूलों के कक्षा 3 से 12 तक के लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसका परिणाम बुधवार शाम को जारी किया गया। परीक्षा में उक्त विद्यार्थियों के अलावा कक्षा 3 की प्राणिद्य कुमारी मिश्रा, शैलजा शान्वी, अथर्व कश्यप, कक्षा- 4 के हर्षित ठाकुर, रुद्र व गेडेला वेदांतिका, कक्षा 5 के आरव रंजन, शिवराज शेखर, प्रसून भूषण, कक्षा 6 से अंसुरी साधु, शिवांश प्रधान, सजग सूर्यांश पांडेय, कक्षा 7 के आदित्य भारद्वाज, अभिज्ञान, दिव्यांश वर्मा, कक्षा 8 के आदित्य लाल, अथर्व कुमार, यशस्वी कुमार, नौंवी कक्षा से पहल लता, रौनक राज, ऋषभ राज, कक्षा 11 के ऋषित शॉ, ऋद्धिम गुप्ता एवं आयुष सुमन ने भी सफलता पाई है।

केएएमपी-एनएएसटीए – एक महत्वपूर्ण पहल
बता दें कि केएएमपी-एनएएसटीए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत सीएसआईआर (काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) तथा एनआईएसपीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन पॉलिसी रिसर्च) की एक महत्वपूर्ण पहल है। एनएएसटीए का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति को पहचानना और उसे प्रोत्साहित करना है, जो कि केएएमपी के अर्थपूर्ण शिक्षा और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने से संबंधित मिशन का हिस्सा है। यह छात्रों के वैज्ञानिक गुणों का मूल्यांकन करता है, जिसमें पहचान, अवलोकन, वर्गीकरण, समस्या समाधान, सटीकता, पूर्वानुमान, आलोचनात्मक सोच और व्याख्या जैसे आठ प्रमुख वैज्ञानिक गुण शामिल हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाना है उद्देश्य : डॉ. गंगवार
एनएएसटीए में लगातार तीसरे साल शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने नेशनल व स्टेट टॉपरों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में यहां के विद्यार्थियों ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि अपने शहर और राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि केएएमपी-एनएएसटीए का उद्देश्य विद्यार्थियों के वैज्ञानिक एवं तकनीकी स्वभाव की पहचान करते हुए एवं उन्हें संरक्षित कर भारत को विज्ञान, तकनीक एवं मानवता के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाना है। विदित हो कि पिछले लगातार तीन वर्षों से डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी एनएएसटीए में राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!