Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रखंड स्तरीय अधिकारी जहां मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं जाने के लिए बड़े – छोटे सभी वाहनों की जांच में जुटी है। मंगलवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में अलग – अलग गठित एसएसटी टीम (हिसिम चौक कसमार,अहरडीह नावाडीह, जरीडीह, गोविंदपुर बीटीपीएस, तीरो जरीडीह आदि) द्वारा वाहनों की तलाशी के लिए जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान दो पहिया, टार पहिया व अन्य बड़े वाहनों की डिक्की व बोनट को खुलवाकर तलाशी ली जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले मार्गों पर भी पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही बिना जांच के कोई भी वाहन जिले के अंदर व बाहर नहीं जाएं एसएसटी को सुनिश्चित करने को कहा है।
उल्लेखनीय हो कि,पिछले दिनों जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीडीओ/सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्टैटिस्टिक सर्विलांस टीम गठित करते हुए वाहनों की जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसी के बाद से पूरे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएस टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।