Hindi News

झारखंड के स्टील दिग्गजों की आंखें नम, गुरुजी को दी विनम्र श्रद्धांजलि


झारखंड के स्टील उद्योग जगत के शीर्ष अधिकारियों ने गुरुजी शिबू सोरेन (Guruji Shibu Soren) के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Vedanta) के सीईओ रविश शर्मा, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज बीरेंद्र कुमार तिवारी और टाटा स्टील (Tata Steel) के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने रामगढ़ के नेमरा उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभी ने कहा कि “गुरुजी का जीवन सामाजिक न्याय और आदिवासी अधिकारों की अद्वितीय मिसाल है।”

टाटा स्टील के CEO एवं MD की श्रद्धांजलि 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से नेमरा, रामगढ़ स्थित पैतृक आवास में टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने 10 अगस्‍त को मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा कि हम गुरुजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें। हम सभी उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोए रखेंगे।

ESL Steel के CEO ने नेमरा पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि 

ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रविश शर्मा ने भी स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास नेमरा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ कंपनी के हेड पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संजय सिन्हा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सीईओ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल का भावुक संदेश 

वेदांता (Vedanta Group) चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने संवेदना संदेश में लिखा – “मैं समझता हूँ कि यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद कठिन समय है। मैंने भी पिछले वर्ष अपनी माँ को खोया, इसलिए आपके दर्द को महसूस कर सकता हूँ। ईश्वर आपको इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें। आपके पिता के मूल्य और विरासत उन सभी को प्रेरित करते रहेंगे जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य मिला। मुझे विश्वास है कि उन्हें आप पर गर्व होगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।”

BSL डायरेक्टर इंचार्ज ने दी


बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, बीरेंद्र कुमार तिवारी ने भी गुरुजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। बी के तिवारी ने गुरूजी के अंतिम यात्रा के दौरान रांची जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा – “दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन के निधन से न केवल झारखंड ने एक पुरोधा खोया है, बल्कि पूरे देश ने एक जननायक खोया है। श्री शिबू सोरेन जी का समूचा जीवन समावेशी समाज की स्थापना, झारखंड राज्य के निर्माण हेतु सतत संघर्ष तथा आदिवासी अधिकारों की रक्षा को समर्पित रहा। उन्होंने न केवल झारखंड की जनता की आवाज को राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाया, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चेतना का एक नया युग प्रारंभ किया। वे एक ऐसे राजनेता थे जो सदैव जनभावनाओं के करीब रहे और जिनका जीवन सादगी, संघर्ष और सिद्धांतों से परिपूर्ण रहा।”

बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो से गुरुजी के ऐतिहासिक संबंध का जिक्र करते हुए कहा कि बोकारो से उनका विशेष और ऐतिहासिक संबंध रहा है। राज्य निर्माण के आंदोलन में जब झारखंड की आत्मा को पहचान दिलाने की बात आई, तब श्री शिबू सोरेन जी की उपस्थिति बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में भी सामाजिक न्याय और अधिकारों के प्रतीक के रूप में स्थापित हुई। उनके विचार और मूल्य हमारे प्रेरणा और चेतना का स्रोत बने रहेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#ShibuSoren #Jharkhand #Vedanta #BSL #TataSteel #Tribute #HemantSoren #Bokaro #Ramgarh #Guruji #PoliticalLeader #AdiwasiRights #JharkhandMovement


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!