Bokaro: जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर दी है. जेजेएमएस के कार्यालय सेक्टर-9 में कार्यकारिणी एवं शाखा कमिटी की एक आवश्यक महामंत्री बी के चौधरी के अध्यक्षता में बुधवार को हुई।
बैठक में महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि इस्पातकर्मीयों एवं ठेकाकर्मीयों ने खून पसीना से उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया. एतिहासिक मुनाफा सेल के खातों में डालने के बावजूद उनका हक अधिकार नहीं दिया गया.
चौधरी ने कहा कि सीआरएम के पिकलिंग लाईन में परसों स्ट्रक्चर सहित छत गिरना दर्शाता है की बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन सुरक्षा के प्रति कितना संवेदनशील है. मजदूरों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है. सबको पता है कि मिली भगत कर ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बैंक खातों में गये मिनिमम वेज में से लगभग 3500/= से 4500/= रूपये प्रति माह लौटाने पर मजबूर होना पड़ता है. नहीं लौटाने पर उन्हे काम से निकाल दिया जाता है.
हर ग्यारह महीने पर मिलने वाले ई एल, बोनस लगभग 11000/= से 14000/= में से कहीं तो पूरा ही या फिर अगर ठेकेदार रहम किया तो 50% लौटाने पर मजबूर होना पड़ता है. इसका विरोध जय झारखंड मजदूर समाज ने किया तो बोकारो के विधायक से लेकर भाजपा सासंद जो स्टील पार्लियामेन्ट कमिटी के सदस्य है टेलिफोन उच्च प्रबंधन से कर ठेकेदार की पैरवी करते है. अधिकारी अपना प्रमोशन या स्थानांतरण बचाने के डर से मजदूरों को पैरवी पुत्र ठेकेदार का बचाते है.
बैठक में:–मुख्य रूप से :—कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, के के मंडल, एस के सिंह, अनिल कुमार, यू सीकुम्भकार, जे एल चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, रोशन कुमार, तुलसी साहू, ज्ञानि महतो, आशिक अंसारी, चंदशेखर, बादल कोइरी, कार्तिक सिंह, ए डब्लु ए अंसारी,अभिमन्यु माँझी, मोहन राम ,सुरेश प्रसाद, शशिकांत, शशिभूषण, बी तेली, आर पी दास, आर पी मंडल, प्रमोद कुमार, समीरन दत्ता , सतेन्द्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे.