Bokaro: बोनस की मांग को लेकर इस्पातकर्मियो ने जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) के बैनर तले गुरुवार सवेरे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के इस्पात भवन का मेन गेट जाम कर दिया। बीएसएल के इस्पात भवन के सामने सीआईएसएफ एवं होमगार्ड के सैकड़ो जवान स्तिथि को नियंत्रण में रखने के लिए तैनात थे।
बीएसएल प्लांट के मेन गेट जाने वाली सड़क को ब्रेकेटींग कर पूरी तरह सील कर दिया गया था। JJMS के महामंत्री बी के चौधरी इस्पातकर्मियो के साथ वहीं गेट पर धरने पर बैठ गए। कर्मियों ने एनजेसीएस नेताओं और सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाया। “पूजा पूर्व एडवांस बोनस का भुगतान करो” के लिए भी नारेबाजी हुई।
अपने सम्बोधन में बी के चौधरी ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन लाठी बन्दूक दिखा रहा है। इससे हम डरने वाले नहीं है। पूजा पूर्व बोनस नहीं मिला तो बीएसएल कर्मी चिमनी का धुआं बन्द करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने भी घटना स्थल पर आई आर के महाप्रबंधक संजीव कुमार को भेज कर वार्ता की अपील की।
महामंत्री बी के चौधरी के नेतृत्व में सभी विभागों के 20 प्रतिनिधि के साथ मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार के साथ लम्बी वार्ता हुई। पूजा के अवसर पर बोनस मिलनी चाहिए इसपर वे अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कल सुबह तक का समय लिया है।
पवन कुमार ने कहा कि वह सेल मुख्यालय को जय झारखंड मजदूर समाज के भावनाएं को बताते हुए सकारात्मक कदम उठाने का बात करेंगे। बी के चौधरी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बोनस नहीं मिला तो प्लांट का चक्का जाम भी किया जा सकता है।
बार्ता में संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, आर बी चौधरी ,एन के सिंह, अनिल कुमार ,एस के सिंह, झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्षअबु कलाम, यु सी कुम्भकार, सी के एस मुन्डा, आशिक अंसारी, रौशन कुमार, तुलसी साहू, बादल कोयरी, रमा रबानी, आई अहमद,राजेन्द्र प्रसाद, रामेश्वर माँझी , ए डब्लू ए अंसारी ,मानिक चंद साह, ज्ञानि महतो,आर आर सोरेन,बी एन तिवारी, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र प्रसाद,विजय कुमार साह,बालेश्वर राय,ओ पी चौहान, देवेन्द्र गोराई, ए के मंडल, ताज मोहम्मद, जसबीर सिंह, कार्तिक सिंह,दिवाकर कुमार, रामाकांत राम ,सरोज कुमार, शशिकांत, शशिभूषण, मोहन माँझी,अमूल्या महतो, मोहन राम ,सुरेश प्रसाद, आर के सिन्हा, रबीन्द्र सिंह, आर पी मंडल, आर पी दास, के पी सोरेन, एस के पी साव, जितेन्द्र कुमार सिंह, हरेन्द्र पासवान, संजय गोसाई, राजेश चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।