Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी के कांफ्रेंस हाल में बीएसएल एवं रेलवे अधिकारियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक(यातायात) संदीप कुमार ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिडलिंग कोल एवं वाश कोल के कंबाइंड रेक से संबन्धित मुद्दे, एफओआईएस सिस्टम के अपग्रेडेशन इत्यादि पर प्रकाश डाला.
इसके अलावा वैगन डिटेन्शन में लायी गई कमी पर भी चर्चा की गई. निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने रेलवे द्वारा कोविड के दौरान देश भर में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पर्याप्त रेक उपलब्ध कराने के लिए उनकी सराहना की. बैठक के दौरान आने वाले समय में प्लांट से बढ़ते अधिक उत्पादन को ध्यान में रखते हुए कच्चा माल एवं तैयार उत्पाद के प्रेषण हेतु पर्याप्त रेक लेने पर भी चर्चा की गई.
बीएसएल एवं रेलवे के बीच नियमित रूप से संवाद द्वारा आपसी समन्वयन बनाए रखने सहित संबन्धित अन्य पहलुओं पर रेलवे व बीएसएल अधिकारियों के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
बैठक में बीएसएल की ओर से निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(यातायात) ए के झा व अन्य तथा रेलवे की ओर से डीआरएम (आद्रा डिविजन) मनीष कुमार, सीनियर डीओएम अवनीश कुमार, सीनियर डीसीएम ओ पी चरण सहित बीएसएल एवं रेलवे के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.