Hindi News

म्यूटेशन और भू-मापी में देरी पर सख्ती, बोकारो प्रशासन ने बढ़ाई रफ्तार


Bokaro: बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राजस्व संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी तीन दिनों तक अपने-अपने अंचल कार्यालयों में विशेष शिविर लगाकर भूमिहीन परिवारों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि के अभाव में किसी का जाति प्रमाण पत्र लंबित नहीं रहना चाहिए। ग्रामसभा आयोजित कर निर्धारित प्रावधानों के तहत सभी योग्य आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उत्तराधिकार और बंटवारा मामलों में तेजी लाने का निर्देश
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सक्सेशन म्यूटेशन और पार्टिशन म्यूटेशन की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने सभी अंचलों में शिविर लगाकर इन मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए अंचलाधिकारियों को क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

दाखिल-खारिज आवेदनों की शीघ्र निपटान की बात
उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों से दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन में गति लाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी आवेदन बिना ठोस कारण के रद्द न किया जाए। साथ ही, लंबित उत्तराधिकार और बंटवारा मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

न्यायालयीन मामलों का ऑनलाइन अपलोड अनिवार्य
अंचल एवं डीसीएलआर न्यायालयों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उनके शीघ्र निष्पादन और आदेश की ऑनलाइन अपलोडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी अपने न्यायालय में नियमित रूप से मामलों की सुनवाई करें।

भू-मापी कार्य में लाएं तेजी
उपायुक्त ने भू-मापन से संबंधित लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की और 90, 60 और 30 दिन तक लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिदिन भू-मापी कार्य कराने की बात कही।

राजस्व संग्रह में सभी विभाग दिखाएं तत्परता
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को लक्ष्य अनुरूप राजस्व संग्रह करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के लिए लक्ष्य निर्धारित कर समय पर उसे अर्जित करें, ताकि वार्षिक लक्ष्य को आसानी से पूरा किया जा सके।

विभागवार राजस्व की हुई समीक्षा
वाणिज्यकर, निबंधन, खनन, उत्पाद, परिवहन, बाजार समिति, माप-तौल, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो सहित कई विभागों के अप्रैल 2025 के राजस्व संग्रह की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए।

अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा
अंत में बैठक में कई अन्य प्रशासनिक बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इससे पहले अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी ने अंचलवार समीक्षा प्रस्तुत की। बैठक में राजस्व शाखा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

#BokaroNews , #RevenueReview , #DeputyCommissioner , #JatiPramanPatra , #MutationDrive , #RevenueCollection , #LandSurvey , #BokaroAdministration , #JharkhandUpdates


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!