Bokaro: शहर में उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर एलआईसी मोड़, सेक्टर-5 हथिया चौक सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सघन रोको-टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहनों को रोककर चालकों के हेलमेट पहनने की जांच की और ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे कागजात देखे।

इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को समझाया गया और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस व समिति के सदस्यों ने नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। विशेष पहल के तहत बिना हेलमेट चल रहे कुछ चालकों को गुलाब का फूल और फूलों की माला पहनाकर प्रतीकात्मक रूप से जागरूक किया गया। चालकों ने आगे से हेलमेट और जूता पहनकर वाहन चलाने का संकल्प लिया।
जिला सड़क सुरक्षा समिति ने बताया कि रोको-टोको अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यातायात नियमों का पालन बढ़े और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।



