Crime Hindi News

बोकारो में पुलिस की सख्त कार्रवाई: 14 दिनों में 680 वारंट निष्पादित, 4 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त


Bokaro: जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 15 अक्टूबर 2024 को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से, पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने 275 अजमानतीय वारंट जारी किए हैं। इनमें से 163 वारंट माननीय न्यायालय द्वारा 28 अक्टूबर तक प्राप्त हुए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 29 अक्टूबर 2024 तक कुल 680 वारंट का निष्पादन किया और इन्हें न्यायालय में वापस प्रस्तुत किया।

अवैध सामग्री की बरामदगी
आचार संहिता के लागू होने की तारीख से लेकर 28 अक्टूबर 2024 तक, पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कुल 37,10,970 रुपये की नकद राशि, 2,528.945 लीटर अवैध शराब, 9.981 किलोग्राम गांजा (जिसकी कीमत 4,79,750 रुपये है) और 55 वाहनों के साथ अवैध बालू, गिट्टी, लोहा एवं अन्य सामग्री बरामद की।

कानूनी कार्रवाई की गई
इन सभी कार्रवाईयों के माध्यम से कुल 4,21,47,372.6 रुपये की अवैध सामग्री को विधिवत् जप्त किया गया है। एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी के अनुसार – प्रशासन कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रति गंभीर है। पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी कड़ी निगरानी जारी रखेगा और जनता के सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करेगा।

#बोकारो #पुलिसकार्रवाई #अवैधमाल #आचारसंहिता #न्यायालय #कानूनीकार्यवाही#Bokaro #PoliceAction #IllegalActivities #CodeOfConduct #CourtOrders #LawEnforcement


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!