Hindi News

बोकारो प्रशासन अलर्ट मोड में, मुहर्रम को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम


Bokaro: जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर शुक्रवार शाम को जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों की अगुवाई में यह मार्च निकाला गया ताकि लोगों में सुरक्षा का संदेश दिया जा सके।

प्रशासनिक तैनाती हर मोर्चे पर 
जिलेभर में 357 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं। वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा के तहत चास अनुमंडल में 31 और बेरमो अनुमंडल में 53 अधिकारी रिजर्व फोर्स के रूप में मौजूद रहेंगे। ये सभी अधिकारी हर स्थिति के लिए अलर्ट मोड में रहेंगे।

सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर 
उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह, गलत जानकारी या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी 
संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी रहे।

24×7 कंट्रोल रूम और जनसहयोग की अपील 
जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति की सूचना के लिए नागरिक 06542-223705/223475/100 या 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे मुहर्रम का पर्व भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!