Bokaro: बोकारो स्टील (BSL) में ठेका श्रमिकों का समय पर उचित भुगतान और वैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस एवं पारदर्शी प्रणालियों बनाई गई हैं। इसमें, श्रमिकों के बैंक अकाउंट के माध्यम से, उनकी उपस्थिति के अनुसार, अधिसूचित दरों से वेतन एवं अन्य भुगतान सुनिश्चित किया जाता है। ठेकेदारों द्वारा बैंक में भुगतान किये जाने के बाद बैंक के दस्तावेज प्रस्तुत किये जाते हैं जिस आधार पर बोकारो स्टील प्लांट के दो पदाधिकारियों द्वारा भुगतान को अभिप्रमाणित किया जाता है। इन व्यवस्थाओं के उपरांत भी, ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ ठेकेदारों द्वारा अपने श्रमिकों से, भुगतान किए गये वेतन का कुछ हिस्सा वापस ले लिया जाता है। बोकारो स्टील ठेका श्रमिकों को वेतन के उचित भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस तरह के अनुचित कार्यकलाप को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और संज्ञान में आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतः सभी ठेका श्रमिकों से यह आग्रह किया जाता है कि अपने वेतन से कोई भी राशि ठेकेदारों को वापस नहीं करें और इस संबंध में कोई भी शिकायत हो तो संबन्धित इंजीनियर इंचार्ज या विभागाध्यक्ष को लिखित शिकायत करें।
बोकारो स्टील अन्य सम्बंधित हितधारकों यथा ठेकेदारों, ठेकेदार संघ, एवं ट्रेड यूनियनों से अनुरोध करता है कि इस प्रकार के अनुचित कार्यकलाप को रोकने में मदद करें ताकि ठेका श्रमिकों का कल्याण सुनिश्चित हो सके। आइये हम सब मिलकर एक बेहतर बोकारो स्टील का निर्माण करें एवं राष्ट्र निर्माण में गौरवान्वित भागीदार बनें।