Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: निदेशक-प्रभारी की सख्त चेतावनी, “अतिक्रमण हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे”


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। SAIL ने इस पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। यह मामला अब इतना गंभीर हो गया है कि SAIL ने संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय संपत्ति को हो रहे नुकसान के प्रति SAIL अब और सहनशीलता नहीं दिखाने वाला है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

व्यापक कार्ययोजना की तैयारी

SAIL ने अपने सभी स्टील प्लांट्स को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत एक विशेष समिति का गठन किया जायेगा, जो अतिक्रमण हटाने की योजना तैयार करेगी और उसकी सख्ती से लागू करेगी। प्रत्येक महीने की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सेल मुख्यालय को भेजी जाएगी, ताकि अभियान की निगरानी की जा सके और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

BSL पर सबसे अधिक कब्जे

सेल के पांचों स्टील प्लांट्स में से बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन और क्वार्टरों पर सबसे अधिक अवैध कब्ज़ा हैं। SAIL ने बीएसएल के निदेशक-प्रभारी और संबंधित चीफ जेनरल मैनेजर (CGM) और जेनरल मैनेजर (GM) को अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

निदेशक-प्रभारी का बयान

बीएसएल (BSL) के निदेशक-प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा, “टाउनशिप में अतिक्रमण उस स्तर पर पहुंच गया है, जहां वैध निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इसे अभी नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह सामाजिक-आर्थिक और शांतिपूर्ण जीवन में असंतुलन पैदा करेगा। हम इसे रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं और इसके लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य हितधारकों से सहयोग मांग रहे हैं। हम अतिक्रमण हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। ”

अतिक्रमित भूमि पर विस्तृत रिपोर्ट

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की 15,000 एकड़ टाउनशिप में 2,000 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारी सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, बीएसएल की टाउनशिप में लगभग 37,000 क्वार्टर हैं, जिनमें से 1,000 से अधिक क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है। इनमें से अधिकांश कब्जाधारी अज्ञात हैं। Estate Court ने लगभग 500 क्वार्टरों के लिए निष्कासन आदेश पारित किए हैं। अनौपचारिक अनुमानों के अनुसार, 2,000 से अधिक क्वार्टरों में अवैध निवासी रह रहे हैं।

SAIL को होने वाले आर्थिक नुकसान का खुलासा

इन अवैध कब्जों के कारण सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSU) को प्रति माह कई करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। यह नुकसान अप्राप्त किराया, बिजली, पानी, और अन्य विविध शुल्कों के रूप में हो रहा है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

गैरों में कहां दम था: अतिक्रमण रोकने में अपने ही अफसरों की पैरवी से बढ़ीं Bokaro Steel की मुश्किलें

गुआ में बोकारो का पेलेट प्लांट शिफ्ट: SAIL का बड़ा फैसला, झारखंड के पश्चिमी सिंघभूम में भारी निवेश, रोजगार के अवसर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#BokaroSteelPlant #SAILAction #IllegalEncroachments #BSLUpdate #SteelMinistry, BSL, SAIL, अवैध कब्जे, बोकारो स्टील प्लांट, अतिक्रमण हटाओ अभियान, बीरेंद्र कुमार तिवारी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!