Bokaro: संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश पर बोकारो जिले के सभी वाहन मालिकों को सूचित किया गया है कि यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़े कई ई-चालान अब तक लंबित हैं। इन चालानों का भुगतान नहीं होने से राज्य सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है।
24 और 25 सितंबर को लगेगा विशेष कैंप
लंबित चालानों की वसूली सुनिश्चित करने के लिए 24.09.2025 और 25.09.2025 को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप यातायात पुलिस स्टेशन नयामोड़, पेटरवार थाना, चास थाना, बालीडीह थाना, चास मुफ्फसिल थाना एवं जिला परिवहन कार्यालय बोकारो में लगाया जाएगा।

वाहन मालिकों को समय पर भुगतान का निर्देश
वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथियों पर संबंधित थानों या कैंप में उपस्थित होकर लंबित ई-चालानों का भुगतान करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चालान का भुगतान न करने पर मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत सक्षम न्यायालय को मामला अग्रसारित किया जाएगा।
