Bokaro: बेरमो प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें सीसीएल और डीवीसी क्षेत्र में छाई ओवरलोड, कोयला ओवरलोड हाईवा ट्रकों और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसडीपीओ वी.एन. सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूडी के अभियंता और अन्य प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद थे।
सड़कों पर पानी का छिड़काव अनिवार्य
बैठक में एसडीओ ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों को छाई और कोयला परिवहन के दौरान सुरक्षा और परिवहन नियमों का पालन करने को कहा। किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
अनुमंडल पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह बैठक उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसमें 15 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई।
ज्ञापन से हुआ समाधान का प्रयास
पिछले दिनों सुरज महतो, केंद्रीय अध्यक्ष (झारखंड ओवरलोड छाई कोयला और वायु प्रदूषण), ने उपायुक्त बोकारो को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। इसमें ओवरलोडिंग और वायु प्रदूषण के मुद्दे उठाए गए थे। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को इन बिंदुओं पर बैठक कर निर्देश जारी करने को कहा था।