Bokaro: बोकारो डीसी के निर्देश पर एसडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जहां अभिभावकों को कुछ राहत की उम्मीद है, वहीं बेरमो एसडीओ ने स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। दूसरी ओर, चास एसडीओ और शिक्षा विभाग की निष्क्रियता से बोकारो के अभिभावक नाराज हैं। बोकारो टाउनशिप के कई स्कूल अब भी मनमानी पर अड़े हैं, जिससे अभिभावकों को महंगी किताबें और फीस चुकानी पड़ रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निजी स्कूलों को अधिक शुल्क लेने से रोका गया
शुक्रवार को बेरमो अनुमण्डल प्रशासन ने अनुमण्डल क्षेत्र के निजी, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मनमानी फीस वसूली पर सख्त चेतावनी दी है। अनुमण्डल दण्डाधिकारी कार्यालय, बेरमो (तेनुघाट) से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल अभिभावकों से बच्चों के पुनः नामांकन (री-एडमिशन), किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है।
आर्थिक बोझ से टूट रहे हैं अभिभावक
आदेश में उल्लेख किया गया है कि अधिक राशि वसूली से निम्न व मध्यम वर्गीय अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है, जिससे कई बार बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। यह स्थिति शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है और प्रशासन इस पर गंभीर है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
बेरमो अनुमण्डल के सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि वे पुनः नामांकन या अन्य शैक्षणिक सामग्री की खरीद में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 और CBSE द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आदेश की प्रतिलिपि बेरमो अनुमण्डल के सभी संबंधित विद्यालयों, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारियों और जिला प्रशासन को भेजी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x