Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant के सिंटर प्लांट में BAKS का जोरदार प्रदर्शन: प्रोडक्शन पे की मांग


Bokaro: बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) ने प्रोडक्शन रिलेटेड पे की मांग को लेकर सिंटर प्लांट सीजीएम कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सिंटर प्लांट के अधिकांश कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शन का कारण प्रबंधन द्वारा एकतरफा तरीके से बोनस और एएसपीएलआईएस फॉर्मुला लागू करना रहा, जिसके कारण कर्मियों में भारी असंतोष है।Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोनस और एएसपीएलआईएस फॉर्मूले पर असंतोष 
सेल प्रबंधन द्वारा 19.2 मिलियन टन क्रूड स्टील उत्पादन और 12,400 करोड़ रुपये की एबिटा होने के बावजूद बीएसएल और सेल कर्मियों को मात्र 23,000 रुपये का बोनस दिया गया। इस फैसले से कर्मचारियों में नाराजगी है, और उन्हें यह बोनस जबरन उनके खाते में भेजा गया। कर्मचारियों का कहना है कि वेज रिवीजन, नाइट शिफ्ट भत्ता और बोनस फॉर्मूले में एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन हुआ है, जहां आम सहमति के बजाय बहुमत से फैसला लिया गया।

नेताओं के विरोध की कमी पर सवाल
अध्यक्ष हरिओम ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सेल और बीएसएल कर्मचारी 94 महीनों से अपनी स्थिति को लेकर चुप हैं और लाखों रुपये का नुकसान उठा चुके हैं। उन्होंने कर्मचारियों से अपनी चुप्पी तोड़ने और प्रबंधन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हस्ताक्षर करने वाले नेता, जैसे देवेंद्र, विरेंद्र और राजेंद्र, कर्मियों का सही प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।

प्रबंधन पर विश्वासघात का आरोप 
महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेता अब सिर्फ बैठकें और भोज नहीं, बल्कि कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी भी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि अब समय आ गया है कि एनजेसीएस और बीएसएल में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व केवल निर्वाचित यूनियनों और उनके नेताओं द्वारा ही किया जाना चाहिए। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अन्य नेताओं के संबोधन 
विरोध प्रदर्शन को अतुल सिंह, विकास महथा, और सिकंदर ने भी संबोधित किया, जहां उन्होंने कर्मचारियों के हक की लड़ाई में एकजुटता और संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BSLप्रदर्शन #सेलकर्मचारी #प्रोडक्शनपे #सिंटरप्लांट #यूनियनप्रदर्शन #BonusIssue

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!