Bokaro: बोकारो के पूर्व विधायक और राज्य के कद्दावर नेता समरेश सिंह (दादा) मेदांता रांची से इलाज करा कर आज वापस अपने घर लौट आए. उनका स्वास्थ्य पहले से काफी अच्छा है. समरेश सिंह के सबसे छोटे पुत्र संग्राम सिंह उनको मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मंगलवार शाम को बोकारो ले आए.
संग्राम सिंह ने बताया कि पहले से उनके पिता की तबीयत में काफी सुधार है. कभी-कभी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. पर अब वह सब जान समझ ले रहे हैं. हाथों से इशारा कर अपनी बात बता भी दे रहे है. अपने लोगों के बीच आकर वह काफी खुश है.
मेदांता के डॉक्टरों ने दादा के परिवार वालों को बताया है कि वह कुछ दिनों बाद फिर से चलने फिरने लगेंगे. इधर दादा के घर वापस आने की खबर सुन लोग मिलने आने लगे.
बता दें, 12 नवंबर को दादा की अचानक तबीयत खराब होने पर बेहोशी की हालत में उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बीजीएच के डॉक्टरों ने पहले तो उन्हें सीसीयू के वेंटिलेटर में रखा और फिर बेहतर इलाज के लिए मेदांता रेफर कर दिया था. फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.