Bokaro: एस. आई. पी. अकादमी डंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पूरे देश में नवम्बर – दिसम्बर 2021 में अंकगणित प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के पाँच विद्यार्थींयों ने इसमें शानदार प्रदर्षन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय प्रबंधन समिति की तरफ से इन सातो विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
एस. आई. पी. ने राज्य स्तरीय विजेताओं की सूची तैयार की है जिसमें श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के अनन्या सिंह (कक्षा एक), आर्य गुप्ता (कक्षा एक), वैदिक कुमारी (कक्षा तीन), षिवम चौधरी (कक्षा तीन) एवं हनी प्रसाद (कक्षा पाँच) के नाम शामिल है।
इन विजेता प्रतिभागियो को संस्था की तरफ से राज्य स्तरीय विजेता ट्रॉफी सह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अनन्या सिंह ने अपने कक्षा की स्तर में राज्यस्तरीय टोपर होने के कारण उन्हें एस. आई. पी. अकादमी डंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नगद 10000/- (दस हजार) रूपये की पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं आर्य गुप्ता (कक्षा एक) अपने वर्ग में तृतीय स्थान पाने के कारण नगद 5000/- (पाँच हजार) रूपये की पुरस्कार प्राप्त किया गया।
स्कूल के ये पाँच विद्यार्थींयों के शानदार प्रदर्शन के वजह से स्कूल को First Runner Up के खिताब से नवाजा गया।
विदित हो कि एस. आई. पी. प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्ष 2021 में ऑनलाइन मोड में यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के 1000 से ज्यादा विद्यालयों के लगभग 95000 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया तथा 20000 विद्यार्थी स्टेट लेवल तक पहुँचें थें।
संस्था के झारखंड प्रदेष के क्षेत्रीय प्रमुख सुरिन्दा सैनी ने अय्यप्पा स्कूल के प्राचार्या को पत्र लिखकर छात्रों की शानदार सफलता पर उन्हे बधाईयाँ दी।
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीष नायर ने विजेता छात्रों के साथ उनकी षिक्षक एवं पिता-माता को उनके बच्चों की उत्कृष्ट प्रदर्षन पर शुभकामनाएँ देने के साथ-साथ बच्चों की स्वर्णनीम भविष्य की कामना की। निदेषक डा. एस. एस. महापात्रा, प्राचार्य पी. शैलजा जयकुमार एवं उप-प्राचार्य राजलक्षमी ने पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहकर बच्चों एवं उनके शिक्षकों के साथ-साथ अभिभवकों का उत्साह वर्द्धन किया।
अपने संयुक्त संबोधन में उन्होने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों में गणित के प्रति रूचि एवं जिज्ञासा बढ़ती है। गणित का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, हमारा पूरा जीवन गणित के इर्द-गिर्द घुमता है। जिसने भी गणित का डर छोड़कर उससे प्रेम कर लिया वह सफलता की सीढ़िया चढ़ता जाता है।