Bokaro: डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया है। कक्षा 10 की छात्रा अपराजिता सिंह और कक्षा 9 के आदित्य लाल ने जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में न केवल अपनी योग्यता दिखाई, बल्कि भारतीय सभ्यता और परंपराओं की भी शानदार प्रस्तुति दी। यह अवसर उन्हें गोएथे-इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित वैश्विक पहल “पाश” के अंतर्गत विशेष छात्रवृत्ति के जरिए मिला।
21 दिन तक रहा अंतरराष्ट्रीय अनुभव
जर्मनी के नॉर्डफ्रीज़लैंड स्थित सांक्ट पीटर-ऑर्डिंग में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों विद्यार्थियों ने 21 दिनों तक विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के साथ रहकर सांस्कृतिक और शैक्षणिक अनुभव साझा किए। झारखंड से यह अवसर सिर्फ अपराजिता और आदित्य को ही मिला। इस दौरान उन्होंने भाषा, संस्कृति, खान-पान और खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
भारतीय संस्कृति की गूंज जर्मनी में
कार्यक्रम के दौरान आदित्य ने भारत से गए बच्चों की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच संचालन किया, वहीं अपराजिता ने गणेश वंदना और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया। अंत में विद्यार्थियों को जर्मनी के कई शहरों का भ्रमण करने का अवसर भी मिला।
विद्यालय ने किया सम्मानित
जर्मनी से लौटने के बाद दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय में आयोजित सभा में अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उन्हें भविष्य में वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।