Education Hindi News

टॉपर्स का शहर बना Bokaro, जेईई मेन में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन


जेईई मेन 2024-25 में बोकारो के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। 110 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया। आईपीईसी (IPEC) कोचिंग के ओम कुमार ने 99.85 परसेंटाइल के साथ टॉप किया, जबकि डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) के आरुष बनर्जी (99.76) और प्रिंस कुमार पांडे (99.65) ने भी बेहतरीन अंक हासिल किए। डीपीएस बोकारो और चिन्मया विद्यालय (Chinmaya Vidyalaya) के कई छात्रों ने 90+ परसेंटाइल प्राप्त किया। यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट शैक्षणिक मार्गदर्शन का परिणाम है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले 110+ छात्र

जेईई मेन 2024-25 के हाल ही में घोषित परिणामों में बोकारो के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीईसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के ओम कुमार ने 99.85 परसेंटाइल प्राप्त कर बोकारो में टॉप किया। उनके बाद डीपीएस बोकारो के आरुष बनर्जी ने 99.76 और प्रिंस कुमार पांडे ने 99.65 परसेंटाइल हासिल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

डीपीएस बोकारो और चिन्मया विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम

डीपीएस बोकारो के छात्रों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सैयद असदुल्लाह ने 99.33 और उज्जवल सिंह ने 99.20 परसेंटाइल हासिल किया। डीपीएस बोकारो के 50 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया। वहीं, चिन्मया विद्यालय के 42 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चिन्मया विद्यालय के आतिन गौरव 99.35 और अश्विन 99.33 ने भी शानदार प्रदर्शन किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

IPEC कोचिंग के विद्यार्थियों ने मचाई धूम

आईपीईसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कई छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए। सिद्धार्थ शंकर ने 99.51, सुजल राज ने 99.39, और हितेश कुमार सिंह ने 99.03 परसेंटाइल हासिल किया। आईपीईसी कोचिंग के संचालक ऋषि झा ने बताया कि संस्थान के कुल 52 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी बढ़ाया मान

पेस आईआईटी के आकर्ष दुबे ने 98.66 परसेंटाइल प्राप्त की। जीजीपीएस पब्लिक स्कूल के विनीत कुमार ठाकुर 97.12 और रौनक राज 96.89 ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के अशोक कुमार ने 96.26 परसेंटाइल प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भविष्य के लिए प्रेरणा

डीपीएस बोकारो के प्रिंसिपल ए. एस. गंगवार ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें आगामी जेईई एडवांस की तैयारी के लिए प्रेरित किया। अन्य शिक्षाविदों ने कहा कि इन छात्रों की कड़ी मेहनत और संस्थानों के सशक्त मार्गदर्शन से ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी भविष्य में और भी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।

JEE MAIN टॉप स्कोरर्स की सूची
99.85 – ओम कुमार (आईपीईसी कोचिंग)
99.76 – आरुष बनर्जी (डीपीएस बोकारो)
99.65 – प्रिंस कुमार पांडे (डीपीएस बोकारो)

Follow http://www.currentbokaro.com
99.51 – सिद्धार्थ शंकर (आईपीईसी कोचिंग)
99.39 – सुजल राज (आईपीईसी कोचिंग)
99.35 – आतिन गौरव (चिन्मया विद्यालय)
99.33 – सैयद असदुल्लाह (डीपीएस बोकारो)

Follow http://www.currentbokaro.com
99.33 – अश्विन (चिन्मया विद्यालय)
99.20 – उज्जवल सिंह (डीपीएस बोकारो)
99.03 – हितेश कुमार सिंह (आईपीईसी कोचिंग)

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#JEE2024, #Bokaro, #JEEresults, #TopScorers ,#Education ,#Success


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!