Bokaro: पी०आर० हाई स्कूल, सतनपुर, बोकारो में पिरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में जल संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से सटे समुदायों में जागरूकता रैली निकाली। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खा भी उपस्थित थें।
डीएसई ने बताया कि पिछले दस दिनों से पिरामल फाउंडेशन से गाँधी फेलो संगीता मजूमदार की देखरेख में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था जिसमें तरह-तरह की गतिविधियाँ कराईं गईं | जिससे बच्चों में अपने प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संरक्षण की भावना विकसित की जा सके।
साथ ही प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) प्रोग्राम के तहत छात्रों के बीच वैज्ञानिक प्रवृति को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। राज्य में विज्ञान से इंटर करने वाले बच्चों की सँख्या बहुत कम है। उनमें विज्ञान विषय के तरफ रुचि विकसित करने में यह प्रोग्राम मददगार साबित होगा। पायलट योजना के तहत अभी इसे सीमित रखा गया है।
लेकिन अपेक्षित परिणामों को हासिल करने के बाद इसे सभी विद्यालयों में शुरू किया जा सकता है। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ, विद्यालय के हेडमास्टर सेवादास हेमराम शिक्षक-शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहें।