Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

पर्यावरण और सामाजिक कल्याण का पाठ: बोकारो में ‘धृति’ कार्यशाला का सफल आयोजन


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग ने पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) सिद्धांतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशालाओं की श्रृंखला शुरू की है। यह पहल टिकाऊ और जिम्मेदार संचालन को प्रोत्साहित करती है और बीएसएल की पर्यावरणीय संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाती है। इस प्रयास के तहत, “धृति” नामक कार्यशाला का आयोजन 11 नवंबर 2024 को एचएसएम रशियन कैंटीन हॉल में किया गया, जिसका अर्थ है “सततता” और “अडिगता”।

वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष भागीदारी
एचएसएम विभाग के 24 अधिकारियों और मिल्स क्षेत्र के एचआर अधिकारियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विपिन कुमार सिंह, सीजीएम (एचएसएम), ने की, जिन्होंने मौजूदा व्यावसायिक माहौल में ईएसजी सिद्धांतों पर आधारित कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल दिया। नीता बा, जीएम (एचआर-एल एंड डी), ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और इसे वैश्विक स्थिरता मानकों के अनुरूप बताया।

प्रेरणादायक प्रस्तुतियां और इंटरैक्टिव क्विज
ईएसजी सिद्धांतों पर एक विस्तृत प्रस्तुति अमित आनंद, एजीएम (एचआर-एल एंड डी) द्वारा दी गई, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इसके अलावा, एक इंटरैक्टिव क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यशाला का समन्वय नीता बा, अमित आनंद, और सिद्धो चरण मुर्मू द्वारा किया गया।

#BokaroSteelPlant #ESG #SustainabilityWorkshop #EnvironmentAndGovernance #BSLInitiatives #DhritiWorkshop


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!