Bokaro: सेल (SAIL) अधिकारियों के अन्य यूनिटों में तबादले के बाद ईपीएस-95 से जुड़ी समस्याओं को लेकर Steel Executives Federation of India (SEFI) की टीम ने हाल ही में दिल्ली में सेल प्रबंधन और EPFO के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान कर्मचारियों को हो रही व्यावहारिक परेशानियों की जानकारी दी और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग रखी।
अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सेफी की इस पहल के बाद सेल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्णय लिया है। साथ ही सभी स्टील प्लांटों को ईपीएस-95 संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन नरेंद्र बंछोर, महासचिव संजय आर्य, वाइस चेयरमैन नरेंद्र सिंह और अजय कुमार पांडेय शामिल थे। त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक रुख के लिए सेफी टीम ने सेल प्रबंधन का आभार जताया है।