Hindi News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: Bokaro के पांच प्रसिद्ध मंदिरों में 22 जनवरी को ऐसी है पूजा की तैयारी


Bokaro: अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. इधर बोकारो में भी उस दिन के समारोह को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। यूं तो ज़िले के सभी मंदिरो में दीपोत्सव की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, आस्था के प्रमुख केंद्र माने जाने वाले बोकारो टाउनशिप के पांच प्रमुख मंदिर भी उस ऐतिहासिक दिन के लिए तैयार हो रहे है।

Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा. ये पल सभी के लिए बहुत ही खास व ऐतिहासिक होने वाला है. सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी होनी है. इसको लेकर अयोध्या के अलावा पूरे देश में हर्ष का माहौल है.

राममय होगा बोकारो, श्री राम मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
इस दिन इस्पात नगरी बोकारो भी राममय होगी. बोकारो सहित आसपास के क्षेत्र के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र श्रीराम मंदिर-सेक्टर 01 में इस दिन सुबह से लेकर शाम तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. भगवान श्रीराम का अभिषेक होगा. सामूहिक सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा से श्रीराम मंदिर गूंजेगा. मंदिर प्रबंधन कमेटी इस दिन को खास व ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटा है. श्रद्धालु भी तैयारी में जुटे हैं.

श्री अय्यप्पा मंदिर में स्पेशल पूजा
इस दिन के लिए सेक्टर 5 स्तिथ श्री अय्यप्पा मंदिर को सजाया जा रहा है। अय्यप्पा मंदिर कमिटी से जुड़े डॉ सुरेश बाबू ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यह भी स्पेशल पूजा होगी। पुरे मंदिर में दिये जलाये जायेंगे। लाइटिंग का इंतज़ाम होगा। प्रभु के आरती के साथ प्रसाद वितरण भी होगा।

दिये से सजेगा जगन्नाथ मंदिर
शहर के सेक्टर 4 स्तिथ प्रमुख जगन्नाथ मंदिर में भी 22 जनवरी को लेकर तैयारी की जा रही है। मंदिर समिति के सेक्रेटरी यू मोहंती ने बताया कि उस दिन के लिए मंदिर को सजाया जा रहा है। मंदिर में लाइटिंग की जाएगी। प्रभु की विशेष पूजा-अर्चना होगी। दिये से मंदिर को सजाया जायेगा। भोग प्रसाद भी प्रभु को चढ़ाया जायेगा।

काली मंदिर में भजन संध्या के साथ विशेष पूजा
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर के सेक्टर 2 स्तिथ काली मंदिर में दीपोत्सव होगा। काली पूजा ट्रस्ट के महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर ने बताया कि मदिंर को खूब सजाया जा रहा है। विशेष लाइटिंग की जा रही है। घी के लड्डू और खीर का भोग चढ़ाया जायेगा। साथ ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा। मिथिला महिला समिति और सखी बहिनपा की सदस्य भी विशेष रूप से इस पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगी।

गायत्री मंदिर में सुन्दर काण्ड का पाठ
अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गायत्री शक्तिपीठ, सैक्टर- 9 में सुन्दर काण्ड का पाठ होगा। यह के पुजारी शंकर दादा ने बताया कि उस दिन विशेष पूजा की जाएगी और संकीर्तन भजन भी होगा। संध्या 05.30 बजे से दीपोत्सव होगा। काफी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!