Bokaro: ज़िले के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित डालमिया सीमेंट (Dalmia Cement) कंपनी में निर्माणाधीन ट्रांसफर टावर-7 में गुरुवार को करीब 15 मीटर ऊंचाई से गिरकर 48 वर्षीय सुपरवाइजर अजीत कुमार राय की मौत हो गई. घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश देखा गया जिसे बाद में कंपनी प्रबंधन ने शांत कराया. बता दें, सीमेंट उत्पादन बढ़ाने को लेकर डालमिया में विस्तार का काम चल रहा है.
घटना के बाद कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. राय भागलपुर के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. मृतक मैसर्स शुभम इंजीनियरिंग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे.
मृतक के परिजनों ने डालमिया प्रबंधन पर घटना की जानकारी देरी से देने का आरोप लगाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन से वार्ता हुई.
डालमिया प्रबंधन ने शाम को मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये के आलावा दो लाख रुपये बच्चो के पढ़ाई और आर्थिक मजबूती के लिए सहायता राशि देने का वादा किया है। परिवार के सदस्यों को आजीविका निर्वाह के लिए उपयुक्त नौकरी की व्यवस्था करने की बात भी कही है.
घटना ऐसे घटी-
घटना करीब 6 बजे की है. डालमिया प्रबंधन के अनुसार राय एक असाइनमेंट में काम करते हुए 15 मीटर स्तर पर बने एक प्लेटफार्म से गिर गए. जिसके बाद राय को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहा से उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीजीएच पहुंचकर उन्होंने दम तोड़ दिया.
प्रबंधन ने घटना की सूचना तत्काल ठेकेदार, परिवार के सदस्यों व पुलिस अधिकारियों को दी गई. कंपनी मृतक के पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था में सहायता कर रही है. इस मामले को लेकर सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुपालन और उल्लंघन की जांच की जा रही है.