बोकारो उपायुक्त ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली कटौती को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। झारखंड बिजली वितरण निगम ने सुरक्षा कारणों से न्यूनतम बिजली कटौती की व्यवस्था की है। आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल प्रभावित नहीं होंगी। अलग-अलग क्षेत्रों में समयबद्ध बिजली कटौती की योजना बनाई गई है ताकि आम जनता को असुविधा न हो।Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव ने रामनवमी पर्व पर बिजली काटने को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश का अक्षरशः अनुपालन बिजली विभाग को सुनिश्चित करने को कहा है।
जानकारी हो कि, रामनवमी जुलूस को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में न्यूनतम बिजली काटने की व्यवस्था की है। रामनवमी के अवसर पर बोकारो जिले में अलग-अलग इलाकों से जुलूस निकाली जाती है। किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए बिजली विभाग प्रत्येक वर्ष निकलने वाले जुलूस के दौरान बिजली काटने की व्यवस्था रहती है। इस बार भी सुरक्षा दृष्टिकोण से बिजली काटने की व्यवस्था रहेगी। लेकिन,यह न्यूनतम रहेगी।
कार्यपालक अभियंता चास ने बताया कि आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग फीडर में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की व्यवस्था की गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में न्यूनतम बिजली काटी जायेगी। इसको लेकर सभी जरूरी तैयारी की गई है। अभियंताओं/कर्मियों को अलग-अलग जुलूस से टैग किया गया है।
उल्लेखनीय हो कि, माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी(सी) डायरी संख्या 17815/2025 पर निर्देश देते हुए कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिजली की आपूर्ति केवल न्यूनतम समय के लिए काटी जाएगी और जहां अस्पताल सेवाओं सहित आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए बिजली की आपूर्ति की जानी है, वहां बिजली नहीं काटी जाएगी।