Bokaro: बोकारो क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला समिति बोकारो द्वारा संचालित सुरभि केंद्र के ब्रांड का री-लाँचिंग बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने किया.
महिला समिति की अध्यक्ष वंदना पाण्डेय ने सर्वप्रथम निदेशक प्रभारी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा महिला समिति की गतिविधियों व नई पहलों पर प्रकाश डाला. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने तदुपरान्त महिला समिति द्वारा संचालित सुरभि केंद्र के ब्रांड का औपचारिक री-लाँचिंग किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रकाश ने कहा कि सुरभि के माध्यम से महिला समिति द्वारा ज़रूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास सरहनीय है. इसे आगे ले जाने में बीएसएल भी तत्पर है.
प्रकाश ने कहा कि सुरभि के उत्पादों की गुणवत्ता पहले से ही स्थापित है और ब्रांड री-लाँचिंग से इस अभियान को और गति मिलेगी. इस कार्यक्रम के दौरान सुरभि केंद्र पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. निदेशक प्रभारी सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने समारोह के दौरान सुरभि के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया और जानकारी प्राप्त की.
कार्यक्रम के आयोजन में उप महाप्रबंधक (सीएसआर) सी आर के सुधांशु एवं उनकी टीम का अहम योगदान रहा. इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, महिला समिति की अध्यक्ष वंदना पाण्डेय, महिला समिति की उपाध्यक्ष, सचिव व अन्य सदस्य, बीएसएल के वरीय अधिकारी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.