Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL के जमीन पर संचालित प्राइवेट स्कूलों का प्रबंधन करवा रहा सर्वे, बन रही रिपोर्ट


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के भूमि आवंटन विभाग ने टाउनशिप में संचालित प्राइवेट स्कूलों के बिल्डिंग डिज़ाइन, डिविएशन और अतिक्रमण का सर्वे शुरू कर दिया है। बीएसएल की टीम प्राइवेट स्कूलों में जाकर इन मानकों की जाँच कर रही है और फिर रिपोर्ट बनाकर डिपार्टमेंट में जमा कर रही है। यह काम बिना हो-हल्ला किये किया जा रहा है।

अब तक चार स्कूलों का सर्वे हो चूका है। जिनमे जीजीपीएस, सरदार पटेल, चिन्मया विद्यालय इत्यादि है। टाउनशिप में बीएसएल द्वारा कुल 31 प्राइवेट स्कूलों को लीज में जमीन दी गई है। बताया जा रहा है की डीपीएस-5 और 4 को छोडकर बाकि सभी स्कूलों का एक-एक कर सर्वे होगा।

बताया जा रहा है कि सेल और बीएसएल के उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह काम किया जा रहा है। अतिक्रमण और डिविएशन को लेकर बीएसएल प्रबंधन स्कूलों और अन्य संस्थाओ पर सख्ती बरतेगा।

बीएसएल में इतने व्यापक स्तर पर हुए अतिक्रमण और उससे जुड़े हर माह लाखो रूपये की बिजली-पानी चोरी को लेकर सेल-बीएसएल प्रबंधन की काफी फजीहत हो रही है। अधिकारियों का मानना है कि अतिक्रमण के कारण प्लांट का विकास बाधित हो रहा है। प्लांट बसाने के लिए जमीन देने वाले विस्थापित भी बीएसएल प्रबंधन से अतिक्रमण को लेकर काफी खफा है।

बीएसएल के कुछ आला अधिकारियों का मानना है कि अतिक्रमण न करने को लेकर लोगो में जो पहले डर था वह अब समाप्त हो गया है। इससे भूमि के अतिक्रमण में तेजी आई है। जो लोग पहले खपड़ा, शीट, पॉलिथीन और फूस के मकान या दुकान बनाकर कंपनी के जमीन का अतिक्रमण करते थे अब ईटा जोड़कर पक्का कर रहे है। दुकानों और ठेलो की तादाद में इजाफा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीएसएल के सिक्योरिटी विभाग के कुछ स्टाफ पर भी आला अधिकारियों की नजर है।


Similar Posts

3 thoughts on “BSL के जमीन पर संचालित प्राइवेट स्कूलों का प्रबंधन करवा रहा सर्वे, बन रही रिपोर्ट
  1. खटाल और अन्य झोपड़ पट्टी भी अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं, इनके द्वारा बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़कर मुफ्त में इस्तेमाल किया जा रहा। इससे बी एस एल को मासिक लाखों और सालाना करोड़ों रुपए की क्षति हो रही है। बी एस एल प्रबंधन/प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

  2. झुग्गी झोपडी और खटाल के कारन सहर में चोरी चैन स्नैचिंग की घटना में बृद्धि हुई है सहर में .झुग्गी को बसने में bsl के अधिकारी भी शामिल है .पुरे सहर को गन्दा करके रख दिया है .

  3. झुग्गी झोपडी और खटाल के कारन चोरी चैन स्नैचिंग की घटना में बृद्धि हुई है सहर में .झुग्गी को बसने में bsl के अधिकारी भी शामिल है .पुरे सहर को गन्दा करके रख दिया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!