B S City

बोकारो के सेक्टर 4 एफ सूर्य मंदिर में सूर्य सप्तमी महोत्सव आयोजित


Bokaro: सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य मंदिर में मंगलवार को भास्कर सेवक समिति द्वारा सूर्य सप्तमी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विशेषरुप से भगवान भास्कर की पूर्जा-अर्चना की गयी और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद (खीर) का वितरण किया गया। इस दौरान भजन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमें वरिष्ठ संगीतज्ञ आरएन दुबे, रामजी गिरि, अरुण पाठक आदि ने भक्तिगीतों की सुमधुर प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

रमेंद्र नारायण दुबे ने ‘चल मन गंगा तीर…’, ‘जिनके हृदय श्रीराम बसे…’ व अन्य भजन, अरुण पाठक ने महाकवि विद्यापति की मैथिली रचना ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’, हिन्दी फिल्मों के भक्तिगीत ‘तोरा मन दर्पण कहलाए…’, ‘एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा…’ व मैथिली में नचारी ‘पूजा के हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी…’ की भावपूर्ण प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर वरिष्ठ तबलावादक पं. शिव पूजन मिश्र व भरत सिंह, हारमोनियम पर आरएन दुबे व रामजी गिरि ने संगति की। इस अवसर पर भास्कर सेवक समिति के प्रमुख डॉ श्यामल दत्त पांडेय, मंदिर के पुजारी पं. गुप्तेश्वर मिश्र, चन्द्र बिनोद मिश्र, शिव कुमार मिश्र, डॉ कृष्णा नंद भारती, काशी नाथ पांडेय, नीलम पांडेय, कवयित्री डॉ रंजना श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!