Hindi News

स्वामी विवेकानंद के संबोधन, उनकी शिक्षाएं, उनका ज्ञान हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं


Report by S P Ranjan

Bokaro: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर रामरूद्र +2 हाई स्कूल चास बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें नेहरू युवा केंद्र के युवाओं, स्काउट एंड गाइड के युवा, एनसीसी के युवा एवं खेल विभाग के खिलाड़ी भाग लिये।

प्रभात फेरी में लगभग 500 युवाओं ने भाग लिया। यह प्रभातफेरी रामरूद्र +2 हाई स्कूल से महावीर चौक होते हुए धर्मशाला चौक तक आया फिर वापस जाने के दरमियान तैयारी चल महावीर चौक होते हुए रामरूद्र +2 हाई स्कूल में जाकर समाप्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप् प्रताप सिंह शेखावत, जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकस हेमरोम, स्कूल के प्राचार्य, नेहरू युवा केंद्र के श्री गौरव कुमार शामिल हुए।

■ स्वामी विवेकानंद के संबोधन, उनकी शिक्षाएं और उनका ज्ञान हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि 1985 से प्रति वर्ष देश 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है। स्वामी विवेकानंद के संबोधन, उनकी शिक्षाएं और उनका ज्ञान हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपने जीवन में शामिल करने की बात कही।

अनुमंडल पदाधिकारी चास ने उपस्थित बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की विवेकानंद जी ने जो शिक्षा दिया, उस शिक्षा को आत्मसात करके देश को आगे बढ़ाना और खुद को एक अच्छा नागरिक बनाना है।

कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान खेल शिक्षक डॉ रवि भूषण, कोच चौहान महतो सहित उपस्थित हुए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!