Bokaro: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिन बुधवार को जिले के अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम किया गया जिसके तहत पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में सहिया द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया तत्पश्चात मतदाता शपथ लिया गया। साथ ही चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु अपने-अपने माता-पिता व अभिभावकों को बताया गया। साथ ही बीएलओ द्वारा मतदाता जागरूकता किया गया।
वही डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ आगामी 20 नवंबर, 2024 को मतदान करने हेतु शपथ लिया गया। उसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोकारो में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को अपने माता-पिता से आगामी 20 नवंबर, 2024 को मतदान करने हेतु बताया गया तथा मतदान क्यों करना है यह भी लोगों को समझाया गया। तत्पश्चात मतदाता शपथ लिया।
कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली व मेहंदी लगाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान अलग-अलग चित्र व संदेश बनाकर कुछ अलग ही संदेश दिया गया जिसमें बताया गया कि ” हमारा वोट हमारा अधिकार “, ” बड़े हो या जवान सभी करें मतदान “, ” उम्र 18 पूरी वोट करना है जरूरी ”
उसी तरह सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा भी अलग-अलग तरह के रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में चुनाव पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों को ईवीएम मशीन का प्रयोग कैसे करना है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा वोट कैसे करनी है यह भी सभी को समझाया गया।