Bokaro: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव स्वेता सिंह ने निदेशक, पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार से मिलकर बोकारो के विस्थापित इलाके के गावों को पंचायत में शामिल करने की मांग की।
स्वेता सिंह ने बताया कि बोकारो जिले के 20 ऐसे विस्थापित गाँव है जो न पंचायत में है न ही निगम में है। इस गावों में पंचायती राज नही होने के कारण झारखण्ड सरकार की एक भी योजना वहां नहीं पहुँच पाती हैं। जिससे करीब 45000 से ज्यादा लोग प्रभावित है।
इसी विस्थापित क्षेत्र में 4-5 पंचायत बिना किसी NOC के पहले भी बन चुके हैं जिनका नाम ऋतुडीह, कनारी, सिवनडीह और रानीपोखर पंचायत है। अतः निदेशक महोदया, पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार से अनुरूष किया कि 20 विस्थापित गाँवों को पंचायती राज से जोड़ने की कोशिश करे।