Bokaro: तम्बाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। विदित हो कि तम्बाकू पदार्थ यथा-सिगरेट, बीडी, खैनी, जर्दा, पान मसाला आदि का उपयोग फेफडों, हृदय और शरीर के अन्य हिस्से को गम्भीर रूप से प्रभावित करता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किशोर व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व जन जागरूकता लाने हेतु लगातार प्रयास कर रही है। युवाओं में बढते तम्बाकू के प्रचलन को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
तम्बाकू के लत से लोगो को आजाद करने व निकोटीक के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी हेतु आज शुक्रवार को महात्मा गांधी जयन्ती के पूर्व संध्या के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानो, सामुदाधिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों व पंचायत स्तर पर सहिया के माध्यम से शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें 312 सरकारी स्कूलो, 43 स्वास्थ्य संस्थानों व 127 पंचायतों में शपथ का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 57213 लोगों को शपथ के माध्यम से धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादो का सेवन नही करने हेतु प्रेरित किया गया।
■ वर्तमान में 59.7 प्रतिशत पूरूष 17 प्रतिशत महिलायें, कुल 38.9 प्रतिशत व्यस्क तम्बाकू का सेवन करते है-
नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डा0 एन0पी0सिंह ने बताया कि झारखण्ड में तम्बाकू उपयोग की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया। वर्तमान में 59.7 प्रतिशत पूरूष 17 प्रतिशत महिलायें, कुल 38.9 प्रतिशत व्यस्क तम्बाकू का सेवन करते है।
■ तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पर सम्पर्क करें या टाल फ्री नं0 1800-11-2356 पर सम्पर्क कर सकते-
जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा बताया गया कि किशोर-किशोरियों का तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक लगारतार किया जा रहा है। सभी स्कूलों में शपथ कार्यक्रम आयोजन करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी का बहुत सहयोग रहा है। जिससे सभी स्कूलों में कम समय रहते हुये भी कार्यक्रम का आयोजन हो सका। जिला परामर्शी ने संस्थान के सभी सदस्यों से कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अभी भी तम्बाकू का उपयोग करता है तो वह आज से ही प्रण ले कि आगे वह तम्बाकू का प्रयोग नही करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति को तम्बाकू छोड़ने मे कठिनाई हो रही है तो वह तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र पर सम्पर्क करें या टाल फ्री नं0 1800-11-2356 पर सम्पर्क कर सकते है।