Hindi News Politics

संकल्प लेते हैं ! झारखंड के समृद्धि का लक्ष्य जब तक प्राप्त नहीं हो जाता, अनवरत संघर्ष जारी रखेंगे: AJSU-P


Bokaro: आजसू पार्टी (AJSU-P) ने शुक्रवार को बूढ़ीबिनोर में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया। मौके पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का विचार से प्रेरित होने के लिए प्रति वर्ष आजसू पार्टी स्वामी विवेकानंद जयंती मानती है। इस मौके पर कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि झारखंड के समृद्धि का लक्ष्य जब तक प्राप्त नहीं हो जाता, अनवरत संघर्ष जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में जनहित के बहुत काम बाकी है। विगत दस वर्षों में विकास की गति बहुत धीमी है । विकास के पहिया को गतिमान आजसू ही कर सकती है क्योंकि संघर्ष करना आजसू के डीएनए में है। कार्यकर्ता अपने को कमजोर नहीं समझें। कार्यकर्ता का सौभाग्य है कि वे आजसू के कार्यकर्ता हैं। वे अपने को कभी कमजोर नहीं समझें , कमजोर समझना पाप है। इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संघर्ष के अहमियत को समझे । आप संघर्ष जितना धारदार – दमदार करेंगे उपलब्धि उतनी ही शानदार होगी। अत अपील है कि झारखंड के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य को अपना बहुमूल्य समय दान करें । अध्यक्षता परशुराम महतो ने किया । मौके पर मौके पर मिथिलेश महतो सबीर अंसारी, तारणी मोदक, नन्दलाल महतो, जुनैद अंसारी, सुधीर राय,जगदीश महतो,साकिर अंसारी सरफराज अंसारी जीरा देवी, सारथी देवी चंचल महतो फनी रजक,फतुल महतो उपस्थित थे ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!