Bokaro: स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम गुरूवार को जिले के दौरे पर थी। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने टीम के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। टीम को जिले में बन कर तैयार बर्न यूनिट का संचालन शुरू करने के दिशा में कार्रवाई करने को कहा। लंबें समय पूर्व भवन निर्माण पूरा होने एवं संचालन शुरू नहीं होने से भवन एवं जरूरी उपकरणों की स्थिति सही नहीं है। इसकी समीक्षा कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, टीम को स्वास्थ्य उप केंद्रों में सोलर लाइट का अधिष्ठापन करने, सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का आइईसी/प्रचार – प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मियों के प्रबंधन के लिए एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) डिप्लोयमेंट करने, जिले के कुपोषण उपचार केंद्रों को अपग्रेड करने आदि का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो इसके लिए योजना बनाकर कार्य करने की बात कहीं।
उपायुक्त ने टीम को जिला स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए गूड प्रैक्टिसों से भी अवगत कराया। मौके पर टीम ने स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्सिंग और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के आउटकम की क्रमवार जानकारी दी।
बैठक में राज्य स्तरीय टीम से डा. पुष्पा, एसपीएम अनिमा, मैटरनल कंस्लटेंट श्री नलीन कुमार, स्टेट फाइनेंस आफिसर श्री रंजीत कुमार पाठक, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीपीएम श्री दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।