Hindi News

अपना भविष्य संवारें: बोकारो में विशेष CMEGP शिविर, रोजगार और ऋण अवसरों का लाभ उठाएं


Bokaro: झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) के तहत विशेष शिविर का आयोजन 15, 16, 17 और 19 अप्रैल 2025 को बोकारो के उपायुक्त कार्यालय के जिला कल्याण शाखा में किया जाएगा। यह शिविर उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके पूर्व में किए गए आवेदन में त्रुटियां रही थीं, जिसके कारण उनका आवेदन अस्वीकृत हो गया था। शिविर में उम्मीदवारों के आवेदन में सुधार किया जाएगा। साथ ही, योग्य उम्मीदवारों का नया आवेदन भी स्वीकार किया जाएगा. ऋण सुविधा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ₹1 लाख तक के ऋण के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं है। ऋण की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तक है। इसके साथ ही, 40% ऋण अनुदान (सब्सिडी) या अधिकतम ₹5 लाख की सहायता भी दी जाएगी।

उपायुक्त बोकारो-
“यह शिविर रोजगार के अवसरों को सृजित करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन शीघ्र और बिना किसी दिक्कत के स्वीकृत हों।”

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है:
* पासपोर्ट साइज फोटो
* आधार कार्ड
* पैन कार्ड
* ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र
* ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र
* ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र
* बैंक पासबुक
* वाहन ऋण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (कमर्शियल)
* शपथ पत्र (नॉन-जुडिशियल स्टांप पेपर पर)
* सीए द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट (50 हजार से 25 लाख तक व्यवसाय ऋण के लिए)
* सीए द्वारा ड्यू डिलिजेंस रिपोर्ट (10 लाख से 25 लाख तक के लोन के लिए)
* गारंटर के दस्तावेज: फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पे स्लिप/ITR (3 वर्ष)

 

 

#CMEGP , #मुख्यमंत्रीरोजगारसृजनयोजना , #झारखंड , #बोकारो , #रोजगार , #योजना , #ऋण  , #सरकारीयोजना , #शिविर , #CMEGP  ,  #ChiefMinisterEmploymentGenerationScheme , #Jharkhand , #Bokaro  ,#Employment , #Scheme , #Loan #GovernmentScheme , #Camp , #Application , #Guarantor , #EmploymentGeneration , #YouthEmpowerment #Assistance , #JharkhandGovernment #CMEGP


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!