Hindi News

Bokaro: प्रदर्शन कर रहे रैयतों और डालमिया प्रबंधन के बीच वार्ता विफल


Bokaro: गोडाबाली विस्थापित रैयत ग्रामीण प्रभावित संघ द्वारा डालमिया सीमेंट (Dalmia Bharat) प्लांट प्रवेश द्वार के सामने 27 मई 2023 से हो रहे धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन की उपस्थिति और संघ की सहमति में लिए शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास की अध्यक्षता में होने वाली प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई.

इसकी पूर्व सूचना समय से रैयत संघ को दी गई थी और उनके 5-6 प्रतिनिधियों के साथ डालमिया सीमेंट प्लांट परिसर में 12:30 बजे वार्ता के लिए बुलाया गया था. डालमिया प्रबंधन के द्वारा दिए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोपहर 2:30 बजे तक संयंत्र के अधिकारी, प्रशासन की मौजूदगी में रैयत के प्रतिनिधियों से वार्ता हेतु इंतज़ार करते रहे परन्तु रैयत वार्ता हेतु नहीं आए, अपितु भरी संख्या में रैयतों की भीड़ ने संयंत्र के प्रवेश द्वार पर तालाबंदी का प्रयास किया तथा वहां के सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का मुक्की करते हुए संयंत्र की गतिविधियों में अवरोध डालने का प्रयास किया.

डालमिया प्रबंधन के अनुसार उपस्थित भीड़ को यह सब करने से रोका गया एवं थाना प्रभारी, बालीडीह द्वारा बार-बार वार्ता हेतु संयंत्र परिसर के अंदर बुलाया गया तो रैयत संघ के अध्यक्ष मुकेश रविदास ने पांच मिनट में वार्ता हेतु प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होने की बात कही परन्तु अपराह्न 2:30 बजे तक वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुए और बाद में वार्ता करने से इंकार कर दिया.

डालमिया के अधिकारी ने कहा कि ऐसे में प्रशासन के अधिकारी और इंतज़ार नहीं करते हुए अपनी वयस्तता के कारण बैठक स्थल से चले गएl इस प्रकार रैयतों के असहयोग के चलते यह वार्ता असफल रही. तत्पशचात डालमिया सीमेंट के पदाधिकारियों को अलग अलग मोबाईल नंबरों से फोन कर अपशब्द के साथ धमकीयां दी जा रही है.

“डालमिया सीमेंट प्रबंधन पूर्व में, विस्तारीकरण के समय रैयतों के साथ जिलाधिकारी कक्ष में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों के समक्ष हुए नियोजन समझौते के प्रति कटिबद्ध है और उसका पालन करती रही है.”, डालमिया प्रबंधन


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!