Bokaro: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार दिनाँक 7 अप्रैल को प्रातः 7 बजे चेन्नई से झारखण्ड (राँची) लाया जाएगा। जहां से उनके अंतिम दर्शन के लिए उन्हें विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा।
उसके बाद समस्त कार्यक्रम दिवंगत मंत्री के पैतृक आवास ग्राम अलारगो, भण्डारीदह (बोकारो) में सम्पन्न होंगे। उनके पुत्र अखलेश महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 1 बजे उनके पिता की अंतिम यात्रा उनके गाँव – अलारगो से भण्डारीदह (दामोदर घाट) तक होगी।
बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा में शरीख होने झारखण्ड के कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे और हज़ारो लोग सम्मलित होंगे। जिसको लेकर जिला प्रसाशन तैयारियों में जुट गया है।
बोकारो झामुमो के नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से पूरे पार्टी में शोक की लहर है। हमलोगो ने सोचा था की वह इलाज करा वापस अपने अंदाज़ में आ जायेंगे। उनके निधन से हमलोग बेहद दुखी है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने अस्पताल जाकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव को शरीर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थिरु एम.के. स्टालिन दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं उनके शोक संतप्त परिवार और माननीय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे यह जानकर दुख हुआ कि माननीय झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथजी, जिन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका निधन हो गया है।
झारखंड के शिक्षा मंत्री ‘टाइगर’ जगरनाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान निधन, ऐसे पड़े थे बीमार