Bokaro: सेक्टर वन स्थित हंस रिजेंसी होटल सभागार में शुक्रवार को जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सूबे के माननीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक बोकारो बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अधीक्षण अभियंता धनबाद, सांसद प्रतिनिधि धनबाद, विधायक प्रतिनिधि बेरमो आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर अपने संबोधन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि वर्ष 2024 तक जिले के सभी घरों तक नल से स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य है। अब तक 38 फीसद लक्ष्य ही प्राप्त हो सका है। हमें 62 फीसद लक्ष्य को पूरा करना है, इसमें संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी/कर्मी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। तभी लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा, उन्होंने सभी संबंधितों को लक्ष्य को पूरा करने में लग जाने की बात कहीं। लक्ष्य को कैसे पूरा किया जा सकेगा, इस पर विचार – विमर्श कर रणनीति बनाकर कार्य को गति देने को कहा।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने जल जीवन मिशन के तकनीकी टीम को जल श्रोतों को चिन्हित करने में गंभीरता बरतने, जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मति आदि पर बल देने को कहा। उन्होंने जिले में संचालित जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाने और वरीय पदाधिकारियों को प्रगति की मानिटरिंग करने का निर्देश दिया।
मौके पर माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि वैसे टोलों को भी जलापूर्ति योजना से अच्छादित करें जहां 200 – 400 मीटर पाइप बिछाने से कोई और टोला योजना से अच्छादित हो सकता है। चापाकलों को अधिष्ठापन के समय ही शाकपीट निर्माण सुनिश्चित करने एवं किसी भी मद – योजना से संबंधित चापाकल अधिष्ठापन की मरम्मति विभाग से सुनिश्चित कराने को कहा।
उन्होंने ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन प्रखंड स्तर पर भी आयोजित करने की बात कहीं,ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि/आम जन योजना के प्रति जागरूक हो सके। चास – बीएससिटी के लिए ठोस कचरा प्रबंधन के लिए भी विभाग को बैठक आहूत करने को कहा।
मौके पर उपस्थित उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाना है। जिले में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार हम विधि अपनाकर घरों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य कर रहें है। जिले के 38 फीसद घरों को इस योजना से लाभांवित किया गया है। सूबे में बोकारो जिले का स्थान तीसरा है। लक्ष्य बड़ा है इसलिए सभी को मिलकर कार्य करना है।
बीडीओ – सीओ, प्रखंड स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम, जल सहिया आदि समन्वय स्थापित कर कार्य को गति दें। नियमित क्षेत्र भ्रमण करें योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। योजना अधिष्ठापन के बाद आगे संचालन, लेखा संधारण कैसे होगा इसकी योजना तैयार करें। जिला स्तर पर भी मासिक समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त व मेरे स्तर से किया जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य योजना व लक्ष्य से संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारियों, बीडीओ – सीओ आदि को अवगत कराना है। अगर कहीं कोई संस्था छूट रही है तो बीडीओ/सीओ उसे चिन्हित कर योजना से उसे जोड़े। कार्य होने के बाद उसका सफल संचालन कैसे हो, रख – रखाव कैसे हो आदि पर चर्चा कर निर्णय लें। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में जल सहियाओं – मुखिया की अहम भूमिका है।
उन्होंने उनके कार्य – दायित्व से भी उन्हें अवगत कराया। मौके पर अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग धनबाद ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला में चास प्रखंड के माराफाड़ी पंचायत के हैसाबातु जलापूर्ति योजना के सफल संचालन पर जल सहिया पुनम देवी ने उपस्थित सबों के बीच अपना अनुभव साक्षा किया। मौके पर राज्य समन्वयक यूनिसेफ – जेजेएम/एसबीएम फेज टू कृष्णा कुमार ने योजना के तकनीकि पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में एक – दूसरे के प्रश्नों – उत्तर का भी जवाब दिया गया।
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास के कार्यपालक अभियंता संजय प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नुर आलम, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मुखियागण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, जल सहिया आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन जिला यूनिसेफ टीम के धनश्याम कुमार ने किया।