Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के 25,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित विस्तार पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह मुद्दा फिलहाल चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां विस्थापित समुदाय अपने अधिकारों की मांग कर रहा है, वहीं युवा वर्ग रोजगार की उम्मीद लगाए बैठा है। आम नागरिक इस विस्तार को शहर के विकास और उज्जवल भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसी बीच धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री (Union Steel Minister) एच.डी. कुमारस्वामी से भेंट कर बोकारो और धनबाद क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सांसद महतो ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की उत्पादन क्षमता को 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 50 मिलियन टन तक करने, गर्गा डैम और सिटी पार्क जैसे स्थलों के पुनरुद्धार, बोकारो जनरल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं शुरू करने, ठेका श्रमिकों को ESIC बीमा सुविधा देने और अप्रेंटिस युवाओं को नौकरी में आयुसीमा में छूट देने की मांगों से संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा।
उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आशा जताई है कि इस्पात मंत्री इन महत्वपूर्ण विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x