Bokaro: धनबाद-बोकारो जिले की सीमा पर स्थित तेलमच्चो दामोदर नदी में डूबे बच्चों की तलाश और बचाव कार्य का गुरुवार शाम उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से राहत एवं बचाव अभियान की पूरी जानकारी ली।
टीमों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीसी ने एनडीआरएफ टीम, गोताखोर दल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित और समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों से आज तीन और बच्चों के शव नदी से बरामद किए गए। अब तक कुल चार बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
डीसी ने जताया शोक, दी परिजनों को संवेदना
डीसी अजय नाथ झा ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बोकारो हर संभव सहायता देगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे नदियों, तालाबों और जलाशयों में नहाने या तैरने के दौरान सतर्क रहें और बच्चों को बिना निगरानी के इन स्थानों पर न जाने दें।
वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निगरानी
राहत और बचाव कार्य की देखरेख स्वयं अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी द्वारा की जा रही है। मौके पर बीडीओ, सीओ चास, संबंधित थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

