Education Hindi News

डीपीएस बोकारो में दस-दिवसीय समर कैंप का समापन


Bokaro: गर्मी की छुट्टियों में समय का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 12 मई से शुरू हुआ दस-दिवसीय यह शिविर मंगलवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। शिविर में लगातार 10 दिनों तक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने को लेकर कई गुर सीखे। प्रतिदिन प्रातः 6 से 7:30 बजे तक विद्यालय की प्राइमरी व सीनियर, दोनों ही इकाइयों में एथलेटिक, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एरोबिक्स आदि का अभ्यास बच्चों को कराया गया। इसके साथ ही समर कैम्प में योगाभ्यास के भी विशेष सत्र भी आयोजित किए गए।

Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शिविर में मनोरंजन, मस्ती और उमंग के माहौल में बच्चों को फिजिकल फिटनेस, मानसिक सतर्कता, सामाजिकता एवं भावनात्मक संतुलन सहित कौशल विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विद्यालय के विशेषज्ञ शिक्षकों के कुशल प्रशिक्षण में कक्षा 4-12 के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने समर कैंप के दौरान उक्त खेलों की बारीकियां सीखीं और उनका भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों में आनंदयुक्त सहायक वातावरण में टीम वर्क, व्यक्तित्व-विकास, अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए यह एक मूल्यवान अवसर रहा।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर सदैव कटिबद्ध रहा है और इसी कड़ी में समर कैम्प का आयोजन किया गया। समर कैम्प उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास है, वहीं दूसरी तरफ मनोरंजक व स्वस्थ वातावरण में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारना भी है। ऐसे अवसर बच्चों में दृढ़ता, लक्ष्य-निर्धारण, आत्मविश्वास और क्रीड़ा-कौशल विकसित करने में सहायक हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!