Bokaro: रांची के ओरमांझी से बोकारो के जैनामोड़ तक फोरलेन एक्सप्रेस-वे का केंद्र सरकार ने टेंडर फाइनल कर दिया है। बिल्कुल नये सिरे से बननेवाली इस सड़क का निर्माण दो हिस्सों में किया जायेगा। पहला हिस्सा ओरमांझी से गोला तक होगा, जबकि दूसरा हिस्सा गोला से जैनामोड़ तक बनाया जायेगा। इस सड़क निर्माण योजना को ‘भारत माला प्रोजेक्ट’ के तहत शामिल किया गया है।
इसमें औसतन 90 से 100 किमी/प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी। एक्सप्रेस-वे के दोनों हिस्सों के निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन कर लिया गया है। इस पूरी योजना पर 1379 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। NHAI को करीब पांच से सात महीने सारी प्रक्रिया पूरी करने में लगेंगे। उसके बाद काम शुरू करा दिया जायेगा।
ओरमांझी से गोला तक की परियोजना का काम रायपुर की कंपनी बरर्बरीक प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। वहीं, गोला से जैना मोड़ तक का काम गुजरात की कंपनी एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है।
Also Read: Johar brothers start a ‘bakery’ out of sweets and dining https://currentbokaro.com2022/03/16/johar-brothers-start-a-bakery-out-of-sweets-and-dining/
I have 1 year experience with ccl construction
I want to do this work in construction so i need your help sir i have a 1 year experience with tata construction