Bokaro: बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को झारखंड सरकार केबिनेट से मंजूरी मिलने के 13 दिन बाद टेंडर निकाल दिया गया। करीब 687.5 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।
झारखण्ड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाले गए टेंडर के अनुसार मेडिकल कॉलेज का निर्माण 36 महीने में पूरा हो जायेगा। उम्मीद है कि साल 2024 के शुरआती महीनो में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का शिलान्यास होगा।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण ना सिर्फ बोकारो को शैक्षिक दृष्टिकोण से अग्रणी श्रेणी में ले आएगा, बल्कि लोगो के लिए स्वास्थ सेवाओं और रोजगार के नए अवसर के दरवाजे खोलेगा। बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने मेडिकल कॉलेज के टेंडर प्रक्रिया की 2023 में शुरआत को उपलब्धि बताते हुए यह के लोगो बधाई दी है।
इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए बोकारो विधायक बिरंची नारायण शुरू से लगे थे। बोकारो में सेल द्वारा दी गई सेक्टर 12 के फोरलेन पर 25 एकड़ भूमि में खुलने वाला यह मेडिकल कॉलेज पूर्णतः सरकारी है। बताया गया कि इसमें राज्य सरकार का 60 प्रतिशत और केंद्र सरकार का 40 प्रतिशत निवेश होगा। यह कॉलेज सेक्टर 12 स्तिथ नेशनल हाईवे पर रणविजय स्मारक विद्यालय के समीप बनेगा।
टेंडर पेपर के अनुसार 500 बेड का मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल-
मेडिकल कॉलेज का स्वरुप बहुत ही शानदार है। यह झारखण्ड का मोस्ट मॉडर्न मेडिकल कॉलेज होगा जहां सभी तरीके की व्यवस्था होगी। यह सरकारी कॉलेज एंव हॉस्पिटल 500 बेड का होगा। अलग-अलग बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल होंगे। डॉक्टर, नर्स डीन और डायरेक्टर के आवास भी कैंपस में होगा। इसके अलावा ऑडोटोरियम, प्लेग्राउंड, क्लब, गेस्ट हाउस, पार्किंग आदि भी होंगे।